इस मंच का उद्देश्य

एक आदर्श सामाजिक,राजनैतिक ,आर्थिक एवं  धार्मिक व्यवस्था क्या हो सकती है? इस सम्बन्ध में विचार विमर्श सुझाव शोध करने एवं वर्तमान व्यवस्थाओं की विशेषताओं तथा त्रुटियों के बारे में अध्ययन करने,तथा तथ्यपरक अनुसन्धान एवं एक आदर्श व्यवस्था की रूपरेखा निर्धारित करने के प्रयासों का साझा मंच के रूप में स्थापित करने की परिकल्पना है ये मंच..

आप सभी की सहायता से हमने सुव्यवस्था सूत्रधार के माध्यम से एक छोटा सा प्रयास किया है समाज में गौण होते मुद्दों और विभिन्न मुद्दों पर हमारे समाज में फैली हुए भ्रांतियों को दूर करने का..
ये किसी ब्यक्ति विशेष का मंच नहीं है ..हर कोई जो भी समाज के किसी भी मुद्दे पर एक तार्किक दृष्टी  रखता है उसकी रचनाओं विचारो का स्वागत है...
आज जब लेखों और लेखको की संख्या दिनों दिन बढती जा रही है तथ्यपरक लेखों की संख्या का घटता अनुपात चिंता का विषय है..इस मंच से हमने एक प्रयास किया है इतिहास के गर्त में जा चुके पहलूओं से ले कर समसामयिक तार्किक मुद्दों पर विचार करने एवं तटस्थ एवं सत्य विचारधाराओं का अन्वेषण करने में..